Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पेंशनरों के लिए समाधान शिविर 19 जून को

Pensioners attending grievance redressal camp at Churu treasury office

चूरूराज्य सरकार के पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है। चूरू जिला मुख्यालय स्थित कोष कार्यालय में 19 जून 2025 को पेंशन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

किन समस्याओं का होगा समाधान?

कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल ने बताया कि इस शिविर में निम्न विषयों से जुड़ी समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी:

  • पारिवारिक पेंशनरों की जन्म तिथि निर्धारण
  • पेंशन रूपान्तरण या बहाली से संबंधित समस्याएं
  • 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन

आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य

शिविर में आने वाले पेंशनरों को संबंधित दस्तावेजों के साथ कोष कार्यालय, चूरू में उपस्थित होना होगा। दस्तावेजों की जांच के बाद ही समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारा उद्देश्य है

प्रवीण सिंघल, कोषाधिकारी, चूरू

आयोजन स्थल और तिथि

  • स्थान: कोष कार्यालय, जिला मुख्यालय, चूरू
  • तिथि: 19 जून 2025 (बुधवार)
  • समय: कार्य समय के अनुसार