मंत्री ने कहा – पानी चोरों पर FIR दर्ज करें, ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
चूरू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को चूरू जिला परिषद सभागार में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए – “अवैध जल कनेक्शन और पानी चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
FIR और कार्रवाई के सख्त निर्देश
मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन हैं, वहां जांच कर एफआईआर दर्ज करें और तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को चेताया कि वे सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति पानी न ले रहा हो।
पानी चुराने वालों पर मुकदमे दर्ज कर सख्ती दिखाएं – कन्हैयालाल चौधरी
परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आदेश
बैठक में मंत्री ने विधानसभावार जल मांग और आपूर्ति, चालू परियोजनाओं की प्रगति, और संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया जाए।
“पाइपलाइन अच्छी गुणवत्ता की हो और सड़क किनारे डाली जाए, अनुपयोगी सामग्री का समय पर निस्तारण हो।” – मंत्री चौधरी
जल जीवन मिशन को बताया सरकार की प्राथमिकता
मंत्री ने जल जीवन मिशन को सरकार की प्राथमिकता बताया और अधिकारियों को निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। हैंडपंप व ट्यूबवेल की मरम्मत, जल स्रोतों का संरक्षण, और संतुलित जल वितरण को लेकर उन्होंने समग्र निगरानी तंत्र बनाने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों ने उठाईं स्थानीय समस्याएं
विधायक हरलाल सहारण (चूरू)
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्याएं रखीं।
विधायक मनोज मेघवाल (सुजानगढ़)
जलस्तर गिरने और समुचित जल आपूर्ति की समस्या पर चिंता जताई।
विधायक पूसाराम गोदारा (रतनगढ़)
पेयजल कनेक्शन नहीं होने और परियोजना कार्यों में लापरवाही पर बात रखी।
पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि
टैंकरों से पानी चोरी, जर्जर जलाशयों और अवैध कनेक्शनों पर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की।
प्रशासन ने दिए आश्वासन
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूरे होंगे। उन्होंने विभागीय समन्वय और नियमित मॉनिटरिंग की बात दोहराई।
बैठक में रहे ये अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद
बैठक में जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, सीईओ श्वेता कोचर, PHED एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, एसई चुन्नीलाल, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा सहित जलदाय विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंत्री की हिदायत
हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करे, कोई लापरवाही हुई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।