Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सालासर से लौटते यात्रियों की पिकअप पलटी, 7 गंभीर घायल

Salasar pilgrims injured after pickup overturns near Ratangarh Sangasar

रतनगढ़ | रतनगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव सांगासर के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।


गोवंश के कारण बिगड़ा संतुलन

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पिकअप में लगभग 15 श्रद्धालु सवार थे।
जैसे ही वाहन सांगासर गांव के पास पहुंचा, सड़क पर अचानक गोवंश आ गया, जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप पलट गई।


घायलों में 7 की हालत गंभीर

घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 7 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

गंभीर रूप से घायल यात्री:

  • राजूराम नायक (20), निवासी भानुदा
  • विक्रम जाट (21), निवासी भानुदा
  • कमलेश नायक (18), निवासी भानुदा
  • सांवरमल नायक (18), निवासी भानुदा
  • अमित जाट (20), निवासी भानुदा
  • फेफराम नायक (17), निवासी भानुदा
  • गोपाल जाट (30), निवासी सिंगड़ी, सरदारशहर तहसील

मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में भीड़

हादसे की खबर मिलते ही जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों की जानकारी ली।
समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं हुई थी।