Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: पिकअप से गिरा युवक, सिर व कान में गंभीर चोट

Churu youth injured after falling from pickup, admitted to trauma center

चूरू, चूरू जिले के इंद्रपुरा गांव निवासी हरलाल (20) सोमवार रात को पिकअप वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन युवक को तुरंत डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया।


हादसा गिनड़ी स्टैंड के पास हुआ

परिजनों ने बताया कि सोमवार रात हरलाल पिकअप के डाले में बैठकर गिनड़ी गांव गया था। लौटते समय गिनड़ी स्टैंड के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पिकअप से नीचे गिर गया।

गिरने के बाद सिर और कान से खून बहने लगा, जिस पर परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया।


ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, CT स्कैन भी हुआ

रात को ही CT स्कैन जांच कराई गई, जिसमें सिर व कान में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तत्काल हरलाल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।


अस्पताल चौकी को दी गई सूचना

अस्पताल में भर्ती के बाद अस्पताल पुलिस चौकी को भी हादसे की सूचना दी गई। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, पर पुलिस स्थिति की निगरानी कर रही है।