चूरू, रविवार को चूरू के घंटेल स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गमी समारोह में जा रहे थे दोनों
घायल हुए 40 वर्षीय नरपत सिंह और 45 वर्षीय श्रवण सिंह निवासी आदर्श नगर, चूरू स्कूटी पर सवार होकर घंटेल गांव में एक गमी समारोह में जा रहे थे।
घंटेल स्टैंड पर वे सड़क किनारे रुककर एड्रेस पूछ रहे थे, तभी पीछे से आई एक पिकअप ने टक्कर मार दी।
बोलेरो सवार ने की मदद
घटना के तुरंत बाद एक बोलेरो सवार स्थानीय व्यक्ति ने दोनों घायलों को गवर्नमेंट डीबी हॉस्पिटल, चूरू पहुंचाया।
वहाँ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू किया।
श्रवण सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनकी आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
घटना की सूचना परिजनों ने सदर थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन की पहचान कर ली है और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।