रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़ तहसील के गांव पड़िहारा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया जब दो किशोर बच्चों के शव गांव के पास हवाई पट्टी के समीप एक बारिश के पानी से भरी खदान में तैरते मिले।
गुमशुदगी के बाद मिला शव
पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय प्रकाश भोजक ने रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 18 वर्षीय भांजा आकाश सेवग और उसका 12 वर्षीय मित्र राहुल वाल्मीकि रविवार शाम खेलने निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
सोमवार सुबह दोनों की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
हवाई पट्टी के पास मिला शव
शाम को एएसआई सुरेश कुमार को सूचना मिली कि हवाई पट्टी के पास एक खदान में दो शव तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर रतनलाल और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे।
शवों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
खदान में 10 फीट तक भरा था पानी
एएसआई सुरेश कुमार के मुताबिक,
“यह खदान नरेगा योजना के तहत खोदी गई थी, जिसमें बारिश का पानी भर गया था। संभवतः दोनों बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंचे और अनजाने में गहरे पानी में चले गए।”
गांव में छाया मातम
दोनों बच्चों की पहचान आकाश पुत्र गजानन सेवग (18) और राहुल पुत्र लखनजीत वाल्मीकि (12) के रूप में हुई है।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद शव होंगे सुपुर्द
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
प्राथमिक दृष्टया मामला हादसा प्रतीत हो रहा है।