Posted inChuru News (चुरू समाचार)

तारानगर में प्लॉट विवाद: पिता-पुत्र पर हमला, हालत गंभीर

Taranagar father and son injured in violent plot dispute attack

जमीन विवाद बना हिंसक

चूरू जिले के तारानगर कस्बे में रविवार देर शाम वार्ड 22 स्थित पट्टेशुदा प्लॉट पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमला और लूटपाट

जानकारी के अनुसार, राजकुमार सैनी अपने पिता लीलाधर सैनी के प्लॉट की रखवाली कर रहा था। तभी पवन कुमार, नरेश कुमार, घीसाराम, विमला देवी और राजू सिंह राजपूत वहां पहुंचे।

राजकुमार ने बताया कि विमला और राजू सिंह ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद नरेश और पवन ने गंडासे से हमला कर दिया, जबकि घीसाराम ने कसिये से वार किया।

हमलावरों ने उसकी जेब से डायरी और रुपए छीन लिए, मोबाइल फोन गायब कर दिया और प्लॉट से सामान व थेपड़ी भी उठा ले गए।

पिता पर भी हमला

बीच-बचाव करने आए राजकुमार के पिता लीलाधर पर भी मारपीट की गई। घायल अवस्था में दोनों को पहले तारानगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस जांच जारी

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। राजकुमार के बयान पर एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तारानगर थाने के एएसआई विजय सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।