Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu: सांसद कस्वां ने उठाया लोकसभा क्षेत्र चूरू के जल संचयन का मुद्दा

Churu PM Awas beneficiaries to get private water tanks

चूरू, दिल्ली में चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जल शक्ति मंत्रालय के मिशन डायरेक्टर अर्चना शर्मा और निदेशक एन अशोक बाबू से मुलाकात कर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के यहां जल संचयन के लिए निजी कुंड निर्माण का मुद्दा उठाया।

सांसद कस्वां ने बताया कि जल संचयन-जन भागीदारी योजना के तहत पूरे भारत में रिचार्ज पिट बनाए जा रहे हैं। चूरू संसदीय क्षेत्र में अधिकतर जमीन के नीचे का पानी खारा है। इसलिए बारिश के पानी का संचयन क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी है।

निजी कुंड निर्माण से होगा लाभ
सांसद कस्वां ने कहा, “यदि रिचार्ज पिट के स्थान पर लाभार्थियों के आवास पर निजी कुंड निर्माण किया जाता है, तो इससे क्षेत्र के आमजन को पेयजल और अन्य कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।”

उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि चूरू में पीएम आवास योजना लाभार्थियों के लिए निजी कुंड निर्माण की स्वीकृति जल्दी जारी की जाए।

स्थानीय जल संचयन की परंपरा
कस्वां ने बताया कि यह क्षेत्र सदियों से वर्षा जल पर निर्भर रहा है। निजी कुंड निर्माण से केवल जल संचयन नहीं होगा, बल्कि सामुदायिक जल सुरक्षा और स्थानीय जल स्तर में सुधार भी सुनिश्चित होगा।

अगला कदम
सांसद ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय से जल्द इस योजना के क्रियान्वयन की मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे चूरू संसदीय क्षेत्र के पीएम आवास योजना लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।