चूरू। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21वीं किस्त का राष्ट्रीय स्तरीय हस्तांतरण कार्यक्रम आज, बुधवार 19 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। लाभार्थी किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पूरे देश में प्रसारित होगा।
प्रधानमंत्री करेंगे कोयम्बटूर से किस्त जारी
एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोयम्बटूर (तमिलनाडु) से किसानों के खातों में 21वीं किस्त का सीधा हस्तांतरण करेंगे। देशभर के करोड़ों किसान इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
चूरू जिले में VC कक्ष से होगा प्रसारण
जिले में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, चूरू के वीसी कक्ष में किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी और कृषि विभाग के प्रतिनिधि इसमें शामिल रहेंगे।
ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भी व्यवस्था
एडीएम सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रसारण—
- ब्लॉक स्तर,
- ग्राम पंचायत स्तर,
पर भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान सीधे संबोधन सुन सकें।
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
एडीएम ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर सूचना और उचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। 21वीं किस्त जारी होने से जिले के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा।