Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: पुलिस गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, धरना प्रदर्शन

Protest in Churu after youth dies in police vehicle collision

चूरू, चूरू जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के गांव बालरासर आथूणा में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस की गाड़ी की टक्कर से 25 वर्षीय अरविंद की जान चली गई।


टक्कर के बाद ग्रामीणों का हंगामा

घटना के बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। युवक को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


धरने पर बैठे कांग्रेस पदाधिकारी

शुक्रवार सुबह मृतक अरविंद के परिजन, ग्रामीण और कांग्रेस नेता मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस सचिव मुश्ताक खान ने बताया कि 50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार को नौकरी और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


पीछे रह गए रोते-बिलखते परिजन

मृतक अरविंद की ढाई साल की बेटी है, जो इस अचानक हादसे से अनजान है। अरविंद अपने पारिवारिक खेतों से ही जीवन यापन करता था और घर का बड़ा बेटा था।


बोलेरो और पुलिस वाहन की चपेट में आया युवक

परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि अरविंद बाइक से जसरासर से गांव लौट रहा था, तभी दूधवामीठा बस स्टैंड के पास बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर सामने से आ रही पुलिस की बोलेरो के बोनट पर गिरा और गंभीर घायल हो गया।


मामला दर्ज, बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू

घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।


वार्ता के बाद धरना खत्म

करीब 5 घंटे चले धरने के बाद विधायक हरलाल सहारण की मध्यस्थता से प्रशासन व ग्रामीणों के बीच सहमति बनी।
तीन प्रमुख मांगें मानी गईं:

  1. मृतक के आश्रित को संविदा पर नौकरी
  2. दोषी के खिलाफ मामला दर्ज
  3. मुआवजे की राशि के लिए सरकार से सिफारिश

मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस जाब्ता

डीएसपी सुनील झाझड़िया, थानाधिकारी रामकरण सिद्ध, कोतवाली थाना स्टाफ, और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहे।
धरना स्थल पर कांग्रेस नेता, पूर्व प्रधान, विधायक, और कई गणमान्य जन मौजूद रहे।