Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू पॉलिटेक्निक में 14 अगस्त तक प्रवेश के लिए आवेदन

Students applying for Polytechnic College admission in Churu Rajasthan

चूरू, – जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में केंद्रिकृत प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।
यह प्रवेश पार्श्व पद्धति से प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों में हो रहा है।


आवेदन की अंतिम तिथि

महाविद्यालय के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्र 14 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन वेब पोर्टल www.dap2025.in पर भरना होगा।


आवेदन के बाद क्या करें

ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद उम्मीदवार को उसका प्रिंट आउट, ₹354 पंजीयन शुल्क, मूल दस्तावेज और उनकी छाया प्रतियां लेकर
14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य है।


जरूरी जानकारी और फीस विवरण

संस्थानवार रिक्त सीटों का विवरण और फीस संरचना की जानकारी के लिए www.dap2025.in या
https://dte.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।