हत्या के विरोध में उमड़ा जनसैलाब
सरदारशहर। करीब सात दिन पहले विवाहिता पूनम पारीक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्या के विरोध में सोमवार को स्थानीय ताल मैदान से विशाल जनआक्रोश रैली निकाली गई।
बाजार और गांधी चौक तक पहुँची रैली
रैली मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक तक पहुँची, जहां सर्वसमाज के लोगों ने एक सुर में घटना की कड़ी निंदा की। लोग नारे लगा रहे थे— “पूनम के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो” और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।
ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग
आक्रोशित लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पुलिस अधीक्षक जय यादव को सौंपा और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की।
एसपी जय यादव ने समिति पदाधिकारियों से वार्ता कर सात दिन में पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषी जेल के बाहर नहीं रहेंगे। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
नेताओं और समाज प्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा, सपना लूणिया, प्रभा पारीक, मास्टर उमरदीन सैयद, शंभुदयाल पारीक (पारीक मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष), एडवोकेट माणकचंद भाटी, दुर्गाराम पारीक, सुखाराम पारीक, मांगीलाल जोशी, महावीर माली, श्योकरण पोटलिया, हुलासमल व्यास, प्रकाश पारीक, सुरेश तिवाड़ी, ओमप्रकाश जोशी, इन्द्रचन्द पांडिया, सुनिल मिश्र, कुदन पारीक, अभिषेक पारीक सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग उपस्थित रहे।
न्याय तक जारी रहेगा संघर्ष
सर्वसमाज ने एक स्वर में चेतावनी दी कि जब तक पूनम पारीक के परिजनों को न्याय नहीं मिलता, संघर्ष जारी रहेगा।