Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: 1 जनवरी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट ऑनलाइन, छेड़छाड़ खत्म

Doctors preparing online postmortem report system at Churu hospital

हाथ से लिखी पीएम रिपोर्ट होगी बंद, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव

चूरू जिले के सरकारी अस्पतालों में 1 जनवरी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PMR) अब ऑनलाइन प्रणाली से तैयार की जाएगी। अब तक हाथ से लिखी जाने वाली रिपोर्ट की प्रक्रिया को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

डीबी अस्पताल में अलग से की गई व्यवस्था

डीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि:

  • ऑनलाइन रिपोर्ट के लिए अलग ऑपरेटर की नियुक्ति
  • कंप्यूटर और तकनीकी संसाधनों की पूरी व्यवस्था
  • रिपोर्ट अब कम्प्यूटर पर तैयार होकर सीधे ऑनलाइन अपलोड होगी

छेड़छाड़ की संभावना होगी समाप्त

सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली से:

  • रिपोर्ट में छेड़छाड़ की आशंका खत्म होगी
  • कानूनी मामलों में स्पष्टता और विश्वसनीयता बढ़ेगी

हर साल 500 से अधिक पोस्टमार्टम

चूरू जिले में:

  • हर साल 500 से अधिक पोस्टमार्टम होते हैं
  • जिले से तीन नेशनल हाईवे गुजरते हैं
  • सड़क हादसों के मामले लगातार सामने आते रहते हैं

ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सटीक, सुरक्षित और पारदर्शी होना बेहद जरूरी है।

पहले हाथ से लिखी जाती थीं रिपोर्ट

अब तक:

  • PMR, MLR और FSL रिपोर्ट हाथ से लिखी जाती थीं
  • लिखावट और रिकॉर्ड को लेकर कई बार अस्पष्टता रहती थी

ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।