चूरू। जिले के राघा छोटी गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय बालक सचिन खेत में पोटाश ब्लास्ट की चपेट में आ गया। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा खेत में घुस आए गोवंश को भगाने के लिए पोटाश चलाने की कोशिश कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, सचिन लोहे की पाइपनुमा मशीन से धमका देने की कोशिश कर रहा था, तभी पोटाश उसके हाथ में ही फट गया, जिससे उसकी हथेली बुरी तरह जख्मी हो गई। मांसपेशियां और हड्डियाँ तक बाहर आ गईं।
इमरजेंसी में भर्ती, हालत स्थिर
परिजन उसे तुरंत राजगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए वहां से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑर्थोपेडिक और सर्जन डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया और भर्ती कर लिया।
खेतों में गोवंश भगाने का स्थानीय तरीका बना हादसे की वजह
राजकुमार स्वामी, जो घायल बालक के ताऊ हैं, ने बताया कि क्षेत्र में खेतों में फसलें बचाने के लिए अक्सर पोटाश से धमका दिया जाता है, जिससे गोवंश भाग जाते हैं। यह हादसा इसी प्रक्रिया के दौरान हुआ।