सरदारशहर, प्रचंड गर्मी के बीच बिना किसी सूचना के रात में बिजली कटौती से सरदारशहर के निवासियों में भारी रोष है। दूगड़ विद्यालय रोड के पास सूर्य मंदिर के पीछे मोहल्ला इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित है।
अघोषित कटौती, फोन डेड
स्थानीय निवासियों ने बताया कि डिस्कॉम हर दूसरे दिन रात 11 बजे बिजली बंद कर देता है, जिससे मोहल्ले का आधा हिस्सा 2–3 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहता है।
शिकायत करने की कोशिश करने पर डिस्कॉम की हेल्पलाइन फोन डेड मिलती है, जिससे उपभोक्ता अपनी समस्या दर्ज नहीं कर पाते।
भीषण गर्मी में भारी परेशानी
मंगलवार की रात तो हालात और खराब रहे। रात 11 बजे से करीब 4 घंटे तक आधे मोहल्ले की सप्लाई बंद रही। गर्मी और उमस में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को बेहद कठिनाई झेलनी पड़ी।
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत आपूर्ति को तुरंत नियमित नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने डिस्कॉम प्रशासन से पारदर्शी जानकारी और 24×7 हेल्पलाइन की बहाली की भी मांग की है।