Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: प्रमोद इंदौरिया बने अभिभाषक संघ अध्यक्ष

Pramod Indauria elected president of Ratangarh Lawyers Association

प्रमोद इंदौरिया ने 16 वोटों से महेन्द्र सैनी को हराया

रतनगढ़। शुक्रवार को रतनगढ़ अभिभाषक संघ के चुनाव में प्रमोद इंदौरिया को अध्यक्ष चुना गया।


उत्साही मतदान और परिणाम

सुबाह 11 बजे शुरू हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शाम 4 बजे तक कुल 157 मतदाताओं ने मतदान किया, जो 90.22 प्रतिशत रहा।

निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद स्वामी और शशिकांत शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में प्रमोद इंदौरिया को 64 वोट, महेन्द्र सैनी को 48 और देवेन्द्र चोटिया को 45 वोट मिले।


विजय और स्वागत समारोह

मतगणना के बाद प्रमोद इंदौरिया को 16 वोटों के अंतर से महेन्द्र सैनी को हराकर अध्यक्ष घोषित किया गया।
अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।


उपस्थिति और प्रतिनिधि

इस अवसर पर रोहिताश सिंह राठौर, अनिल सोनी, भंवरलाल प्रजापत, अजय चैधरी, आकाश सैनी, रमेश पारीक, संजय कटारिया सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने चुनाव की सफलता और संघ की आगामी योजनाओं पर चर्चा की।