Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: प्रवीण खोथ ने नेशनल एथलेटिक्स में रजत पदक जीता

Praveen Khoth from Churu wins silver medal in hammer throw

चूरू, जिले के छाजूसर गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रवीण खोथ ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने तमिलनाडु के चेन्नई में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित 64वीं नेशनल सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेते हुए 64.08 मीटर थ्रो कर रजत पदक अपने नाम किया।

पहले भी दिला चुके हैं देश का मान

प्रवीण इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेर चुके हैं। उन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2023 (कनाडा) में स्वर्ण पदक जीता था। साथ ही वे कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।

पुलिस से रेलवे तक का सफर

प्रवीण पहले राजस्थान पुलिस सेवा में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में वे भारतीय रेलवे में टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) के पद पर सेवारत हैं।

परिवार और कोच को दिया श्रेय

अपनी इस सफलता का श्रेय प्रवीण ने अपने कोच भरत सिंह और माता-पिता को दिया। उनके पिता विजेंद्र सिंह खोथ ने बताया कि बेटे की मेहनत और लगन ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।