Posted inChuru News (चुरू समाचार)

10वीं की छात्रा: पोस्टमॉर्टम में 5 महीने गर्भवती होने का सनसनीखेज खुलासा

Beedasar family protests pregnant minor girl murder case hospital

बीदासर में नाबालिग छात्रा की संदिग्ध हत्या

चूरू जिले के बीदासर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय 10वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार सुबह उसके शव के बीहड़ में मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इलाके को हिलाकर रख दिया।

पिता ने बताया कि सुबह 5:30 बजे घर से निकले थे, लौटने पर बेटी गायब मिली। पत्नी ने बताया वह जंगल की ओर गई थी। आधे घंटे बाद भी न लौटने पर खोजबीन की तो बड़े पत्थर के पास उसके पैर दिखे। शव पर गर्दन व जबड़े पर निशान थे।


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

शाम 5 बजे बीदासर सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि छात्रा 5 महीने की गर्भवती थी। इस खुलासे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और हत्या के पीछे छिपे राज पर सवाल खड़े हो गए।

परिजनों का आरोप है कि बेटी की गर्भावस्था छिपी हुई थी और किसी ने उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।


शव लेने से इनकार, अस्पताल के सामने धरना

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया। वे बीदासर सरकारी अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए और हत्या आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने कहा, “यदि एक से अधिक आरोपी हैं तो मुख्य आरोपी को पकड़ो।”

सर्द रात के बावजूद धरना जारी रहा। ग्रामीण बोले, “प्रशासन मांग पूरी करे बिना धरना खत्म नहीं होगा। हमारी मुख्य मांग हत्यारे की गिरफ्तारी है।”


एएसपी दिनेश कुमार पहुंचे धरना स्थल

मामले की गंभीरता को देखते हुए सुजानगढ़ एएसपी दिनेश कुमार धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से लंबी बातचीत की, लेकिन ग्रामीण मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक अड़े रहे।

धरना स्थल पर शांति व सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई होगी, मगर ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए।


पिता की FIR में घटना का पूरा ब्योरा

नाबालिग के पिता ने बीदासर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया। FIR में विस्तार से बताया कि सुबह बेटी घर पर सो रही थी। 15 मिनट बाद लौटे तो गायब। पत्नी ने कहा जंगल गई है। आधे घंटे बाद खोजा तो भाई के घर भी नहीं गई।

फिर खेतों व बंद खदानों में तलाश की। बड़े पत्थर के पास पैर दिखे। शव अचेत था, हिलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं। गर्दन व जबड़े के निशान संदेहास्पद।


ग्रामीणों का न्याय का आह्वान

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा, “नाबालिग छात्रा की हत्या बेहद गंभीर मामला है। 5 महीने गर्भवती होने का खुलासा और भी सनसनीखेज है।” उन्होंने मांग दोहराई कि आरोपी ढूंढे जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

स्थानीय लोगों ने चेताया कि जब तक गिरफ्तारी न हो, धरना जारी रहेगा। पुलिस जांच तेज कर रही है।