Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडियाकर्मियों का सम्मान, कलक्टर हुए शामिल

Churu officials honour journalists on National Press Day ceremony

चूरू, नगरश्री शोध संस्थान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर लायंस क्लब चूरू द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, डीडीपीआर कुमार अजय, लायन बालकिशन राजगढ़िया सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
मंच पर क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा, सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष लायन आकाश सोनी और संयोजक लायन राजीव चाहर मौजूद रहे।


“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ” — जिला कलक्टर सुराणा

मुख्य अतिथि अभिषेक सुराणा ने कहा कि मीडिया समाज को सटीक, समयबद्ध और तथ्यपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा—

“एआई ने सूचना प्रसारण को तेज किया है, लेकिन इसके साथ तथ्यों की प्रामाणिकता और विश्वसनीयता की चुनौती भी बढ़ी है। ऐसे में पत्रकारों को और अधिक सतर्क व अनुसंधानपरक होना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के दौर में मुख्यधारा मीडिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती विश्वसनीयता की रक्षा और तथ्य आधारित रिपोर्टिंग को मजबूत बनाना है।


“पत्रकारिता का सबसे बड़ा मूल्य उसकी मौलिकता” — कुमार अजय

जनसंपर्क उपनिदेशक कुमार अजय ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का प्रहरी बताते हुए कहा कि मीडिया का दायित्व केवल सूचना देना नहीं, बल्कि सत्य, संतुलन और समाजहित को प्राथमिकता देना है।

उन्होंने कहा—

“कॉपी-पेस्ट, री-राइट और बिना स्रोत सामग्री का खतरा बढ़ा है।
मौलिक रिपोर्टिंग और ग्राउंड इनपुट ही पत्रकार की असली पहचान हैं।”


क्लब अध्यक्ष का स्वागत संबोधन

लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज की दिशा निर्धारित करने वाली एक शक्तिशाली माध्यम है।
उन्होंने पत्रकारों के योगदान की सराहना की।

लायन बालकिशन राजगढ़िया, गुरुदास भारती और बुलकेश चौधरी सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए।


पत्रकारों को शॉल, माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

समारोह में पत्रकारों को
शॉल, माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संयोजक लायन राजीव चाहर ने सभी अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में उपस्थित रहे

लायन चंद्रशेखर अग्रवाल, लायन शैलेन्द्र माथुर, लायन रामचंद्र राजोतिया, लायन सुनील रंजन टकणेत, लायन मुकुल सिगतिया, लायन आबिद खान, डॉ. राजकुमार पूनिया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
मंच संचालन जॉन चेयरमैन लायन चंदप्रकाश खत्री ने किया।

सम्मानित मीडियाकर्मी

जमील अहमद खान, नरेन्द्र शर्मा, आशीष गौतम, पवन शर्मा, जेपी जोशी, जगदीश सोनी, देवराज लाटा, राजेंद्र शेखावत, गुरदास भारती, किशन उपाध्याय, अमित तिवारी, मनोज शर्मा, कुंज बिहारी बिरमीवाला, नरेश पारीक, नरेश भाटी, देशदीपक, अख्तर मुगल, विजय चौहान, बुलकेश चौधरी, प्रेमप्रकाश शर्मा, राहुल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विजय सारस्वत सहित अन्य पत्रकारों का अभिनंदन किया गया।