Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा सारण ने एथलेटिक्स में चमकाया चूरू का नाम

Pushpa Saran honoured at SBD College after winning athletics gold medal

सरदारशहर की बेटी पुष्पा सारण ने बढ़ाया मान

चूरू, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सरदारशहर की राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा सारण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 4,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। यह प्रतियोगिता एसजीएन खालसा महाविद्यालय में आयोजित हुई थी।

पुष्पा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र में गर्व की भावना है और कॉलेज परिसर में खुशी का माहौल बना रहा।


एसबीडी कॉलेज में भव्य सम्मान समारोह

बुधवार को एसबीडी महाविद्यालय में पुष्पा सारण के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, प्राचार्य डॉ. कविता दीक्षित तथा अन्य अतिथियों ने पुष्पा को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


अतिथियों ने की सराहना

पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि “पुष्पा सरदारशहर की बेटियों के लिए प्रेरणा है। बेटियों को पढ़ाई के साथ खेल-कूद गतिविधियों में भी आगे आना चाहिए।”

प्राचार्य डॉ. कविता दीक्षित ने बताया कि कॉलेज में पिछले कई वर्षों से नियमित खेल प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।


लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व

कॉलेज के खेल विभाग प्रभारी डॉ. प्रभाकर दीक्षित ने बताया कि पुष्पा सारण पिछले तीन वर्षों से राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रही हैं और लगातार उपलब्धियां अर्जित कर रही हैं।


कार्यक्रम में अनेक गणमान्य उपस्थित

सम्मान समारोह में समाजसेवी श्याम पारीक, समिति सदस्य मुकेश जोशी, वरिष्ठ संकाय सदस्य एम.ए. खान, शेर सिंह, संत कुमार मीणा, डॉ. गजानंद शर्मा, कमलेश जोशी, डॉ. देवीलाल रोझ सहित अनेक प्रोफेसर और विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालन भवानीशंकर ने किया।