Posted inChuru News (चुरू समाचार)

PVTG मतदाताओं के लिए क्लस्टर कैंप: बीदासर में 5 फॉर्म

PVTG voters enrollment drive during cluster camp in Churu district

चूरू, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को चूरू जिले में
ट्रांसजेंडर मतदाताओं एवं विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) के लिए क्लस्टर कैंप आयोजित किए गए।

झुग्गी बस्ती में विशेष संपर्क अभियान

सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि चूरू जिला मुख्यालय पर देपालसर रोड स्थित झुग्गी बस्ती में विशेष संपर्क अभियान चलाया गया।
इस दौरान पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया गया।

“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे,”श्वेता कोचर, सीईओ

बीदासर में सर्वाधिक फॉर्म प्राप्त

क्लस्टर कैंप के दौरान जिलेभर से कुल 07 नए मतदाताओं के फॉर्म-6 प्राप्त हुए।
इनमें

  • बीदासर से 05 फॉर्म
  • तारानगर से 01 फॉर्म
  • सुजानगढ़ से 01 फॉर्म प्राप्त हुए

समावेशी लोकतंत्र की दिशा में कदम

निर्वाचन विभाग द्वारा चलाया गया यह अभियान समावेशी लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
विशेष रूप से PVTG समुदाय और ट्रांसजेंडर नागरिकों को मतदाता प्रक्रिया से जोड़ने पर जोर दिया गया।