Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ जिला अस्पताल में क्यूआर कोड से पर्ची टोकन सुविधा शुरू

Ratangarh hospital patients use QR code for online token system

चूरू जिले के रतनगढ़ जिला अस्पताल में अब मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन टोकन व्यवस्था शुरू की है।

कैसे मिलेगा टोकन

अस्पताल के पर्ची काउंटर पर एक क्यूआर कोड लगाया गया है।
मरीज या उनके परिजन इस क्यूआर कोड को आभा ऐप के जरिए स्कैन कर पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण पूरा होते ही उन्हें एक टोकन नंबर मिलेगा।

समय सीमा और प्रक्रिया

  • टोकन नंबर एक घंटे तक मान्य रहेगा।
  • मरीज इस अवधि में कभी भी अस्पताल पहुंचकर काउंटर से पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
  • समय सीमा पूरी होने पर नया पंजीकरण करना होगा।

भीड़ और परेशानी से राहत

अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि—
“इस सुविधा का उद्देश्य मरीजों को बेहतर और तेज स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इससे अनावश्यक भीड़ कम होगी और मरीजों का समय बचेगा।”

जागरूकता की कमी

फिलहाल यह व्यवस्था पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है क्योंकि अधिकतर मरीजों को इसकी जानकारी नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे जानकारी बढ़ेगी, मरीज इस नई सुविधा का लाभ उठाना शुरू करेंगे।