Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राहुल गांधी के विपक्ष नेता के 1 साल पूरे होने पर चूरू में खुशी

Congress workers celebrate Rahul Gandhi’s opposition leadership in Churu

चूरू, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूरू जिला मुख्यालय पर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में राहुल गांधी के जनहित में किए गए कार्यों और स्पष्ट विपक्ष की भूमिका की सराहना की गई।


जमील चौहान बोले: अब जनजन की आवाज़ बन गए हैं राहुल

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा,

“राहुल गांधी ने देश के ज्वलंत मुद्दों को संसद में मजबूती से उठाया है। बेरोज़गारी, किसान, युवा, शिक्षा और लोकतंत्र की रक्षा में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।”

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि विपक्ष का नेता केवल पद नहीं, बल्कि जनसंघर्ष की भूमिका है। उन्होंने केंद्र सरकार को भी कई बार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार को मजबूर किया।


युवा नेता हेमंत सिहाग ने दी प्रतिक्रिया

युवा नेता हेमंत सिहाग ने कहा,

“राहुल गांधी अत्याचार, अन्याय और दलित-पिछड़े वर्गों के खिलाफ हमेशा सबसे पहले खड़े हुए हैं। उनका संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी है।”


लोकतंत्र की परंपरा के वाहक

कार्यकर्ताओं ने कहा कि गांधी परिवार ने देश में लोकतांत्रिक अधिकारों को स्थापित करने में बड़ा योगदान दिया है। राहुल गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।


उपस्थित रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

इस अवसर पर आरिफ़ पीथींसर, शाहरुख खान, शिव कुमार शर्मा, बजरंग बजाड़, शरीफ खान, सत्यनारायण बाकोलिया, मनीष कुमार, दिलीप सिंधी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।