Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री से चूरू रेलवे प्रोजेक्ट्स पर की चर्चा

Churu MP Rahul Kaswan meeting Rail Minister Ashwini Vaishnaw

धार्मिक कॉरिडोर व नई रेलवे लाइनों पर दिया जोर

नई दिल्ली,चूरू संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र के महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट्स को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने धार्मिक रेल कॉरिडोर, नई रेलवे लाइनों, और वॉशिंग लाइन संचालन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से उठाया।


धार्मिक रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव

सांसद कस्वां ने रींगस से खाटूश्यामजी तक प्रस्तावित रेलवे लाइन को आगे बढ़ाकर जीण माता, सांगलिया धूणी, सालासर बालाजी, श्रीडूंगर बालाजी, सुजानगढ़, बीदासर, मुकाम धाम और देशनोक तक जोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि:

“इस रूट पर एक धार्मिक रेल कॉरिडोर विकसित कर दिया जाए तो यह राजस्थान के सबसे बड़े आध्यात्मिक और पर्यटन मार्गों में शामिल हो सकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को खाटूश्यामजी पर खत्म करने से इसका महत्व खत्म हो जाएगा, इसलिए इस पर पुनर्विचार कर संशोधित डीपीआर तैयार की जाए।


हनुमानगढ़ वॉशिंग लाइन पर तत्काल निर्णय की मांग

कस्वां ने रेल मंत्री को बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन पर वॉशिंग लाइन का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन संचालन शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की कि रेलवे बोर्ड में लंबित फाइल को जल्द स्वीकृति दी जाए ताकि:

“इस क्षेत्र से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जा सकें और सफाई सुविधा बेहतर हो सके।”


सरदारशहर–नोहर–सिरसा तक नई रेलवे लाइन का सुझाव

सांसद ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) नेटवर्क की मजबूती के लिए सरदारशहर से नोहर होते हुए सिरसा तक नई रेलवे लाइन के सर्वे की मांग की। उन्होंने इसे राजस्थान व हरियाणा दोनों के लिए लाभकारी बताया और कहा कि इससे पंजाब से पश्चिम बंगाल और मुंबई से उत्तर प्रदेश तक मालभाड़ा कनेक्टिविटी को गति मिलेगी


सारांश में सांसद की प्रमुख मांगें:

  1. धार्मिक कॉरिडोर: रींगस से देशनोक तक नई रेलवे लाइन
  2. वॉशिंग लाइन संचालन: हनुमानगढ़ में तैयार सुविधा को शुरू करना
  3. नई कनेक्टिविटी: सरदारशहर–नोहर–सिरसा रेलवे लाइन का सर्वे
  4. डीपीआर संशोधन: मौजूदा योजना को आगे बढ़ाने का आग्रह