Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सांसद राहुल कस्वां ने रेल मंत्री से की मुलाकात, रखीं नई ट्रेनों व धार्मिक कॉरिडोर की मांग

MP Rahul Kaswan meets Railway Minister to discuss new trains

दिल्ली / चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र व राजस्थान से जुड़े रेल मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने नई ट्रेनों के संचालन, पुरानी ट्रेनों के विस्तार व नियमितीकरण, हनुमानगढ़ वॉशिंग लाइन, और धार्मिक रेलवे कॉरिडोर की मांगें रखीं।


प्रमुख मांगें जो सांसद कस्वां ने रेल मंत्री के समक्ष रखीं:

1. नई व नियमित ट्रेनों की मांग

  • हनुमानगढ़ से जोधपुर (वाया सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़)
  • हनुमानगढ़ से उदयपुर (वाया चूरू, रतनगढ़, अजमेर)
  • 22421/22 दिल्ली सराय रोहिला–जोधपुर एक्सप्रेस का विस्तार गांधीधाम तक
  • 19027/28 बांद्रा–जम्मूतवी ट्रेन को नियमित करने की मांग

2. हनुमानगढ़ वॉशिंग लाइन को चालू करना

कस्वां ने कहा कि नवनिर्मित वॉशिंग लाइन शुरू होने से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन संभव होगा और हनुमानगढ़ को फायदा मिलेगा।


धार्मिक रेलवे कॉरिडोर का प्रस्ताव

सांसद ने रींगस से खाटू श्यामजी तक प्रस्तावित रेल लाइन को विस्तारित कर एक धार्मिक कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

प्रस्तावित मार्ग:

खाटू श्यामजी → जीण माता → सांगलिया धूणी → सालासर धाम → श्री डूंगर बालाजी (द्रोण पर्वत) → सुजानगढ़ → बीदासर → मुकाम धाम → देशनोक

उन्होंने इसे दो हिस्सों में बनाने की बजाय सीधे खाटू से देशनोक तक विस्तारित करने की बात कही ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिल सके।


अन्य रेलमार्ग सर्वे और स्वीकृति की मांग

  • सिरसा से सरदारशहर (वाया नोहर)
  • सादुलपुर से श्री डूंगरगढ़ (वाया तारानगर, सरदारशहर)
  • सीकर से नोखा (वाया सुजानगढ़)

इन मार्गों के सर्वे कराकर स्वीकृति देने की अपील भी सांसद ने की।


सांसद का बयान:

चूरू क्षेत्र के विकास और श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए यह रेल कनेक्टिविटी अत्यंत आवश्यक है। रेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।