जयपुर, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे, सड़क और जल जीवन मिशन से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा कर इन पर अधिकारियों से चर्चा की। सांसद कस्वां ने जयपुर में रेलवे के अपर महाप्रबंधक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव तथा जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी।
रेलवे कनेक्टिविटी के लिए नई रेल लाइन का प्रस्ताव
कस्वां ने कहा कि रींगस से खाटू श्याम जी तक प्रस्तावित नई रेलवे लाइन को जीण माता-सांगलिया धूणी-श्री सालासर बालाजी-श्रीडूंगर बालाजी (द्रोण पर्वत)-सुजानगढ़-बीदासर-मुकाम धाम-देशनोक तक विस्तारित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए। उन्होंने हनुमानगढ़ से जोधपुर और उदयपुर के लिए भी नई ट्रेनें शुरू करवाने का अनुरोध किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग से ओवरब्रिज मुद्दा उठाया
सांसद ने चूरू में निर्माणाधीन अग्रसेन नगर ओवरब्रिज की डिज़ाइनिंग में खामियों और फोरलेन से टूलेन में बदलने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई। उन्होंने ओवरब्रिज को एलिवेटेड बनाने और इसके लिए अतिरिक्त बजट जारी कर जल्द काम शुरू करवाने की मांग की।
जल जीवन मिशन पर सवाल
कस्वां ने चूरू, सुजानगढ़, रतनगढ़ और सादुलपुर के जेजेएम कार्यों में देरी और डेविएशन फाइल की स्वीकृति की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि कई जगह पर नई टंकियां अधूरी हैं या पाइपलाइन से नहीं जुड़ी हैं।
सांसद ने कहा कि JJM की डीपीआर में कई खामियां हैं और पोर्टल पर अपलोड हुए आंकड़े धरातल से मेल नहीं खाते। उन्होंने गलत आंकड़े अपलोड करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की। अमृत-2 योजना के तहत बजट जारी होने के बावजूद कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई।
सांसद ने अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द बैठकें कर कार्रवाई का आश्वासन मांगा है।