फसल मुआवजे और किसान समस्याओं को लेकर निकला था ट्रैक्टर मार्च
चूरू में सोमवार को सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में निकले ट्रैक्टर एकता मार्च को पुलिस ने रतनपुरा गांव के पास रोक दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक ट्रैक्टर जब्त कर लिए और 15–20 किसानों को हिरासत में लिया।
पुलिस कार्रवाई के बाद किसान-सांसद बैठे धरने पर
मार्च रोके जाने के बाद सांसद राहुल कस्वां किसानों के साथ हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए।
उन्होंने जिले के कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की और कहा कि बिना वार्ता के धरना समाप्त नहीं होगा।
कलेक्टर-एसपी से दो दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति
करीब दोपहर 2 बजे कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव मौके पर पहुंचे।
लगभग दो दौर की वार्ता के बाद यह सहमति बनी कि—
- सांसद कस्वां का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलेगा
- प्रतिनिधिमंडल में 21 किसान और 9 जनप्रतिनिधि शामिल होंगे
- बैठक में 500 करोड़ के फसल बीमा क्लेम सहित सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा होगी
सहमति बनने के बाद सांसद कस्वां ने धरना समाप्त कर दिया।
राजगढ़ से शुरू हुआ था ट्रैक्टर मार्च
सांसद कस्वां सुबह 11 बजे राजगढ़ से ट्रैक्टर मार्च के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए थे।
मार्च जब रतनपुरा गांव पहुंचा, तो हाईवे पर वज्र वाहन और पुलिस का भारी जाब्ता तैनात मिला, जिसने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया।
कई विधायक और नेता भी पहुंचे समर्थन में
धरने में कई प्रमुख नेता मौजूद रहे—
- नरेंद्र बुडानिया (तारानगर विधायक)
- पुसाराम गोदारा (रतनगढ़ विधायक)
- मनोज मेघवाल (सुजानगढ़ विधायक)
- अमित चाचान (नोहर विधायक)
- इंद्राराज खींचड़ (जिला कांग्रेस अध्यक्ष)
- कृष्णा पूनियां (पूर्व विधायक)
- रफीक मंडेलिया सहित कई किसान नेता
हाईवे पर कड़ा पहरा, भारी पुलिस बल तैनात
मार्च रोकने के लिए पुलिस ने NH-52 पर झंकार होटल और सनवे होटल के पास नाकाबंदी कर रखी थी।
राजगढ़, दूधवाखारा, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया।
किसान बोले—बीमा क्लेम और नुकसान की भरपाई जरूरी
किसानों का कहना था कि—
“फसल बीमा की राशि नहीं मिल रही।
ओलावृष्टि और सूखे से भारी नुकसान हुआ है।
सरकार को तत्काल राहत देनी चाहिए।”
सांसद राहुल कस्वां ने कहा
किसानों के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, हम कहीं पीछे नहीं हटेंगे। – राहुल कस्वां, सांसद चूरू