Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़: रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर अनिरुद्ध दायमा ने की मांग

Anirudh Dayma submits railway expansion demands at Bikaner DRM office

बीकानेर डीआरएम कार्यालय में अनिरुद्ध दायमा ने रखीं रेल सुविधाओं से जुड़ी मांगें

रतनगढ़, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनिरुद्ध दायमा ने बीकानेर डीआरएम कार्यालय पहुंचकर रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण सुझाव और मांगें रखीं।

डीआरएम डॉ. आशीष कुमार की अनुपस्थिति में, दायमा ने इन मांगों को डीआरएम के निजी सचिव यशपाल को सौंपा और हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा की।


ये रहीं प्रमुख मांगें जो क्षेत्रीय रेल सेवाओं को बदल सकती हैं

  • हिसार–रामेश्वर वाया बैंगलोर नियमित या स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जाए।
  • विवेक एक्सप्रेस (19027/28) और बांद्रा–हिसार ट्रेन (22915/16) के फेरे बढ़ाए जाएं।
  • रतनगढ़ जंक्शन पर छोटी लाइन की वाशिंग लाइन को दोबारा स्थापित किया जाए।
  • बीकानेर–गुवाहाटी समर स्पेशल (04723/24) को नियमित किया जाए।
  • लुधियाना–चूरू (54604/05) ट्रेन को रतनगढ़ तक विस्तार दिया जाए।
  • सरदारशहर से जयपुर तक नई रेल सेवा वाया रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर, सीकर चलाई जाए।
  • बीकानेर–डेगाना ट्रेन का विस्तार मेड़ता रोड तक किया जाए।
  • हिसार–जोधपुर ट्रेन (14892) का समय पूर्ववत सुबह सवा 5 बजे किया जाए ताकि रतनगढ़ में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

प्रशासन को सौंपे पत्र और प्रतिलिपियां

दायमा ने इन सभी मांगों की प्रतियां एडीआरएम रूपेश कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश कुमार को भी सौंपीं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी पहले इन मुद्दों को लेकर पत्राचार किया है।