Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: रेलवे जीएम अमिताभ आए स्टेशन निरीक्षण पर, किसने सौपे खून से लिखे ज्ञापन

Railway GM Amitabh inspects Ratangarh station facilities and construction progress

अमृत भारत योजना के कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी, मार्च 2026 तक पूरा करने के निर्देश

रतनगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

रतनगढ़ (चूरू)। रेलवे के जनरल मैनेजर अमिताभ बुधवार को रतनगढ़ के दौरे पर पहुंचे।
वे सुबह स्पेशल ट्रेन से स्टेशन पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने डबल ट्रैक परियोजना, अंडरपास, फूड कोड, कैंटीन, वाटर कूलर, पार्किंग और नवनिर्मित प्रवेश द्वार की स्थिति देखी।
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्यों के निर्देश दिए।


अमृत भारत योजना के कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी

जीएम अमिताभ ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे नवनिर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने निर्माण में हो रही देरी पर असंतोष जताते हुए मार्च 2026 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


जनप्रतिनिधियों और संगठनों से हुई मुलाकात

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य अनिरुद्ध दायमा और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
इन प्रतिनिधियों ने रेल विस्तार और नई ट्रेनों की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे।

पूर्व मंत्री रिणवां ने बताया कि सरदारशहर क्षेत्र के लोगों ने खून से लिखे ज्ञापन जीएम को सौंपकर रेल विस्तार की मांग की है।


रतनगढ़ का रेलवे नेटवर्क होगा मजबूत

पत्रकारों से बातचीत में जीएम अमिताभ ने कहा कि रतनगढ़ एक प्रमुख रेलवे जंक्शन है और आने वाले समय में यहां ट्रेनों का संचालन और सुविधाएं बढ़ेंगी।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है।