Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: रतनगढ़ रेलवे रामलीला में बाली वध लीला ने मोहा मन

Ratangarh Railway Ramleela artists perform Bali Vadh and Seeta Haran

छठे दिन की रामलीला ने बांधा समा

रतनगढ़, चूरू रेलवे रामलीला समिति द्वारा रेलवे कला मंच पर आयोजित रामलीला में छठे दिन की प्रस्तुतियां दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनीं।

इस दिन सीता लक्ष्मण संवाद, सीता हरण, जटायु मरण, सुग्रीव मिलाप, बाली-सुग्रीव युद्ध और बाली वध जैसी महत्वपूर्ण लीलाओं का मंचन किया गया।


संवाद अदायगी पर तालियों की गड़गड़ाहट

निर्देशक राजेश गहलोत ने बताया कि विशेष रूप से सीता लक्ष्मण संवाद और बाली-सुग्रीव युद्ध में कलाकारों की संवाद अदायगी को दर्शकों ने खूब सराहा।

“रामलीला का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव भी है।”राजेश गहलोत, निर्देशक


कलाकारों की भूमिकाएं

  • राम – नीरज मारू
  • लक्ष्मण – मोहित सिंह राठौड़
  • सीता – प्रभात खारड़िया
  • हनुमान – धर्मेंद्र भाटी
  • रावण – विजय सिंह राठौड़
  • सुग्रीव – संदीप पंवार
  • बाली – फिरोज़ खान
  • जटायु – रामरतन भूंड
  • तारा – भूपेंद्र हर्षवाल

रामलीला प्रश्नोत्तरी में शिवांग नायक अव्वल

कार्यक्रम के दौरान रामलीला आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई, जिसमें शिवांग नायक विजेता रहा।

संचालन राकेश गहलोत ने किया।


पदाधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

  • अशोक मारू
  • अनिल सियोता जीतू
  • सांवरमल प्रजापत
  • राकेश नायक
  • सचिन विरमानी
  • कुतुबुद्दीन पठान
  • मनोज यादव
  • लालचंद मारू
  • ओमप्रकाश सांखला