Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: राजलदेसर में भारी बारिश से जलभराव, मकान गिरा

Heavy rain floods Rajladesar streets, house collapses, locals struggle

राजलदेसर (चूरू), बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने राजलदेसर कस्बे में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई इलाकों में 2 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे घर, दुकानें और सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

व्यापक नुकसान की सूचना
बारिश के कारण घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे घरेलू सामान, फर्नीचर और व्यापारिक सामग्री खराब हो गई है।
स्थानीय लोग बाल्टी और पंपों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं।

यातायात प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी
सड़कों पर गड्ढों और पानी भराव के चलते यातायात बाधित हो गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।


वार्ड 7 में मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग

वार्ड संख्या 7 में हरिराम पुत्र सांवरमल भार्गव का मकान बारिश में धराशायी हो गया।
हरिराम भार्गव ने बताया,

ठोड़ी देर पहले पूरा परिवार उसी कमरे में बैठा था। अचानक आवाज सुनाई दी और हम बाहर भागे, तभी कमरा पीछे से गिर गया।

हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान काफी बड़ा बताया जा रहा है।


प्रशासन राहत कार्य में जुटा

प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि

प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी।

नगर पालिका और आपदा प्रबंधन टीमें पानी की निकासी और राहत वितरण के कार्य में लगी हुई हैं।