चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में बरसात प्रबंधन, जनसुनवाई, स्वतंत्रता दिवस समारोह और प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।
बरसात को लेकर विशेष सतर्कता
कलेक्टर ने कहा कि इस बार औसत से अधिक बरसात दर्ज की गई है, ऐसे में सभी उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में संभावित जोखिमों को देखते हुए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बारिश से पशुधन या जनहानि की स्थिति में एसडीआरएफ व सीएमआरएफ के अंतर्गत रिपोर्ट भेजें, जिससे तत्काल मुआवजा दिया जा सके।
जनसुनवाई व पोर्टल प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण जरूरी
सुराणा ने संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई और सीएमओ संबंधित मामलों में सभी विभागों को समयसीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा, “प्रकरणों का डिस्पोजल टाइम कम करें और संतुष्टि स्तर बढ़ाएं।“
रिचार्ज स्ट्रक्चर व डेटा डॉक्युमेंटेशन
कलेक्टर ने विकास अधिकारियों व नगर निकायों को रिचार्ज स्ट्रक्चर का सटीक डॉक्युमेंटेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पोर्टल पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए और गतिविधियों का विश्लेषण कर कार्यान्वयन हो।
हरियालो राजस्थान अभियान में सभी विभाग सक्रिय हों
हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर कलेक्टर ने कहा कि डेटा एंट्री से लेकर मॉनिटरिंग तक की प्रक्रिया में विभागीय अधिकारी गंभीरता बरतें।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी अधिकारी समयबद्ध अभ्यास करें ताकि अंतिम समय पर कोई परेशानी न हो। सभी टीमें अलर्ट रहें और विभागीय जिम्मेदारी का समुचित निर्वहन करें।
योजनाओं की प्रगति पर चर्चा
बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना आदि पर समीक्षा की गई। सभी विभागों को तेजी से कार्यवाही करने और स्थलीय निरीक्षण के साथ मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एडीपीएस नरेश टुहानिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े।