Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सुजानगढ़ में भारी बारिश के बाद बचाव कार्य तेज, प्रशासन मुस्तैद

Flood relief operations and water pumping efforts in Sujangarh

भारी बरसात के बाद बचाव कार्य

चूरू जिले के सुजानगढ़ उपखंड में पिछले दिनों भारी बारिश के कारण जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर उपखंड प्रशासन और नगर परिषद मिलकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।

जल निकासी की व्यवस्था

एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि शहर में पंप सेटों के माध्यम से लगातार पानी निकाला जा रहा है। निकटवर्ती नगर निकायों से भी पंप सेट मंगवाकर जल निकासी का प्रबंध किया गया है। मुख्य रास्ते और सड़कें प्राथमिकता से साफ की जा रही हैं।

राहत सामग्री और अस्थाई आवास

नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी के अनुसार, जलभराव से प्रभावित घरों के निवासियों को फूड पैकेट और पानी दिए जा रहे हैं। साथ ही कई स्थानों पर अस्थाई ठहरने की व्यवस्था भी की गई है जहां पेयजल, बिजली, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हैं।

प्रशासनिक सतर्कता

सुजानगढ़ प्रशासन की टीम सतत मार्केटिंग में है और अचानक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है। जनता से अपील की गई है कि जरूरत पड़ने पर प्रशासन द्वारा दिखाई गई अस्थाई राहत केंद्रों का उपयोग करें और आपातकालीन स्थिति में तत्काल संपर्क करें।

संपर्क नंबर

निवासियों के लिए नियंत्रण कक्ष के नंबर:

  • तहसील कार्यालय: 01568-220094
  • पुलिस थाना सुजानगढ़: 01568-220066
  • नगर परिषद सुजानगढ़: 01568-220004