Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: राजलदेसर से 31 कांवड़िए लोहार्गल के लिए रवाना

Kawad yatra team from Rajaldesar leaves for Lohargal

भोला बाबा कांवड़ संघ ढाणी बास से 31 कांवड़िए लोहार्गल के लिए रवाना

राजलदेसर (चूरू), सावन मास के पवित्र अवसर पर भोला बाबा कांवड़ संघ ढाणी बास, राजलदेसर से 31 सदस्यों का जत्था लोहार्गल धाम के लिए रवाना हुआ। यह जत्था अंजनी माता महावीर हनुमान मंदिर के पुजारी राधेश्याम पारीक और परमानंद प्रजापत के नेतृत्व में निकला।


सोमवार को करेंगे जलाभिषेक, चार दिन पैदल यात्रा

संघ के संयोजक संतोष पारीक ने बताया कि जत्था शुक्रवार सुबह लोहार्गल से कांवड़ उठाएगा और चार दिन पैदल यात्रा कर सोमवार को राजलदेसर पहुंचेगा
वापसी पर यह श्रद्धालु कस्बे के विभिन्न शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।


कांवड़ यात्रा में उत्साह, श्रद्धा और भक्ति का संगम

कांवड़ यात्रा को रवाना करने के मौके पर विजय प्रजापत, मनोज पुजारी संकटमोचन, पवन पारीक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रवाना होते समय मंदिर परिसर में धार्मिक जयकारों के साथ विधिवत पूजन और आरती की गई।

यह यात्रा सावन माह में शिवभक्ति, अनुशासन और सामूहिक आस्था का जीवंत उदाहरण मानी जाती है।