Posted inChuru News (चुरू समाचार)

थाने में ही भिड़े दो पक्ष, पुलिस के सामने दी मारपीट की धमकियां – पांच गिरफ्तार

Rajaldesar police arrested five people after in-thana dispute

राजलदेसर (चूरू)राजलदेसर थाना परिसर सोमवार को उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब परसनेऊ गांव के दो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच व धमकियों का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था, लेकिन वहां बातचीत के बजाय झगड़ा और बढ़ गया।

थाने में ही उग्र हो गए दोनों पक्ष

थाने में पूछताछ के दौरान दोनों पक्ष आपस में उग्र बहस में उलझ गए और एक-दूसरे को मारने-पीटने की धमकियां देने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार किए गए व्यक्ति:

प्रथम पक्ष (जीवणराम जाट की ओर से):

जीवणराम

सांवरमल

गोपालाराम

द्वितीय पक्ष (सीताराम जाट की ओर से):

पूनमचंद

सीताराम