Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजस्थान बजट 2026-27: 10 जनवरी तक दें सुझाव

Rajasthan Budget 2026 public suggestion initiative by Bhajanlal government

भागीदारी शासन की दिशा में भजनलाल सरकार की बड़ी पहल

चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
सरकार किसान, युवा, महिला और गरीब वर्ग को केंद्र में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी संचालन कर रही है।


राजस्थान बजट 2026–27 के लिए आमजन से सुझाव

प्रदेश सरकार ने राजस्थान बजट 2026–27 के लिए आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

आमजन अपने बहुमूल्य सुझाव:

  • वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से
  • अथवा जारी किए गए QR कोड को स्कैन कर

10 जनवरी, 2026 तक भेज सकते हैं।


“हमारा संकल्प – आपणो अग्रणी विकसित राजस्थान”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि

“हमारा संकल्प – आपणो अग्रणी विकसित राजस्थान”
की भावना के साथ सरकार प्रदेश को विकास के नए आयामों तक ले जा रही है।

यह पहल “विकसित राजस्थान @2047” के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


सभी वर्गों से सुझाव आमंत्रित

सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग से:

  • विकास
  • कल्याण
  • आर्थिक प्रगति

से जुड़े सुझाव मांगे गए हैं, ताकि बजट में प्रदेश की वास्तविक आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को शामिल किया जा सके।


सहभागी शासन की मजबूत नींव

प्रदेश सरकार का मानना है कि नीतिगत निर्णयों में आमजन की भागीदारी से:

  • योजनाएं अधिक प्रभावी बनेंगी
  • संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा
  • और राजस्थान को एक विकसित व समृद्ध राज्य बनाया जा सकेगा।