Posted inChuru News (चुरू समाचार)

राजस्थान कंप्यूटर कर्मचारी संघ चूरू में स्नेह मिलन और सम्मान समारोह

IT employees honored at Rajasthan Computer Union event in Churu

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में रविवार को राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ, चूरू का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ।


आईटी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईटी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी ने शिरकत की।
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पप्पूराम मेघवाल ने की।
इस अवसर पर करौली, प्रतापगढ़, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, कुचामन, बांसवाड़ा आदि जिलों के जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।


नव चयनित व पदोन्नत कार्मिकों का सम्मान

कार्यक्रम में 51 नव चयनित सूचना सहायक तथा 54 पदोन्नत सहायक प्रोग्रामर का मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।
इसके अलावा वर्ष 2025 में 8 प्रोग्रामर पदोन्नति और 5 नव चयनित प्रोग्रामरों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।


ईमानदारी और टीम भावना पर बल

कार्यक्रम में वक्ताओं ने नव नियुक्त सूचना सहायकों को ईमानदारी से कार्य करने,
कार्यस्थल के माहौल को स्वच्छ रखने तथा
आपसी समन्वय व मेल-जोल बनाए रखने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी व सदस्य

कार्यक्रम में डीओआईटी संयक्त निदेशक पुष्पा, एसीपी विनोद कुमारी, नरेश कुमार छिंपी, प्रोग्रामर राजेंद्र प्रजापत, दीपक शर्मा, महेंद्र सारण सहित
संघ के कई सदस्य मौजूद रहे।

संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन बुडानिया और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सरोवा ने किया।