Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सेवा शिविरों से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान: नायक

Rajendra Kumar Nayak addressing media on Seva Camps in Churu

चूरू में प्रेस वार्ता, सेवा शिविरों की सराहना

चूरू, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों में आमजन को बेहतरीन सुविधाएं और त्वरित निस्तारण मिल रहा है।


सेवा शिविरों से जनता को राहत

नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर
पूरे प्रदेश में सेवा शिविर शुरू किए गए हैं। इन शिविरों में आमजन को सरकारी सेवाएं उनकी दहलीज पर मिल रही हैं।
इनका उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की समस्याओं का एक ही स्थान पर समाधान करना है।


एक ही स्थान पर कई विभागीय सेवाएं

इन सेवा शिविरों में राजस्व, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशु बीमा पॉलिसी,
स्वास्थ्य सेवाएं
और अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जा रहा है।
इससे नागरिकों को आवागमन और आर्थिक परेशानी से राहत मिल रही है।


पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि शिविरों की निरंतर निगरानी की जा रही है ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
आयोग पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

विभागीय जानकारी

इस अवसर पर एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह ने विभागीय योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सेवा शिविरों के माध्यम से पात्र नागरिकों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य लगातार जारी है।