रतनगढ़ (चूरू)। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने रतनगढ़ आगमन पर
भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नायक को पुष्पहार और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
सेवा शिविर का किया निरीक्षण
राजेन्द्र नायक चूरू से सुजानगढ़ जाते समय अल्प प्रवास पर रतनगढ़ पहुंचे,
जहां उन्होंने नगरपालिका परिसर में चल रहे सेवा शिविर का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन को आसानी से मिल रहा है।
नायक ने बताया कि सेवा शिविरों से ग्रामीणों को दस्तावेज़, प्रमाणपत्र और योजनाओं से जुड़ी सेवाओं का कार्य
बिना किसी परेशानी के एक ही स्थान पर मिल पा रहा है।
नायक ने जताई संतुष्टि
नायक ने सेवा शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि
“राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे।
सेवा शिविर आमजन के लिए वास्तविक सहायता केंद्र बन गए हैं।”
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
इस अवसर पर भाजपा नेता हनुमान सिंह, सरपंच संपत नायक, महावीर महर्षि,
सीताराम शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी ने आयोग अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाया।