राजगढ़ (चूरू), राजगढ़ थाना क्षेत्र में 30 जून 2025 को लूट और दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह का चूरू पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सक्रिय थे।
खेत की ढाणी में हुई थी वारदात
राजगढ़ पुलिस थाने में 30 जून की रात सूचना मिली थी कि रतनपुरा गांव की रोही में स्थित दो ढाणियों पर लुटेरों ने हमला किया, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और कीमती सामान व नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद एसपी आईपीएस निश्चय प्रसाद और थाना अधिकारी राजेश सिहाग के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
जान-पहचान के निकले आरोपी
जांच में सामने आया कि विमला बांवरी का बेटा संजय बांवरी इस वारदात का मास्टरमाइंड है। संजय को संदेह था कि पीड़ितों ने हाल ही में जमीन बेची है और उनके पास अच्छी-खासी रकम हो सकती है। इसी लालच में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार हुए आरोपी
पुलिस ने जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शामिल हैं:
- संजय कुमार – निवासी भटिंडा, पंजाब
- टीटू – निवासी फरीदाबाद, हरियाणा
- राजकुमार – निवासी अलवर, राजस्थान
- मदन – निवासी हिसार, हरियाणा
- संजय बांवरी – मूल आरोपी, रतनपुरा निवासी
तीन राज्यों में की गई कार्रवाई
इन आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में लगातार पीछा किया गया। पुलिस को इस दौरान कई तकनीकी और मानवीय इनपुट्स की मदद से सफलता मिली। सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से लूट, चोरी और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
आगे भी हो सकते हैं खुलासे
पुलिस की पूछताछ और जांच अभी जारी है। संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है। थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।