चूरू, जिले में राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 के सदस्य पद हेतु 21 अगस्त 2025 को होने वाले पंचायतीराज उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण नियुक्तियां कर दी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजगढ़ उपखंड अधिकारी को रिटर्निंग अधिकारी तथा राजगढ़ तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन नियुक्तियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। चुनाव की अधिसूचना, नामांकन, जांच, मतदान और मतगणना की तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।
राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 में यह उपचुनाव 31 मई 2025 तक रिक्त हुए पद की पूर्ति के लिए आयोजित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।