राजलदेसर। 69वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पीएम श्री श्रीयूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजलदेसर की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ललिता और नेहा का राज्य स्तर पर चयन
19 वर्ष छात्रा वर्ग में कक्षा 10 की ललिता चीनिया ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान और नेहा बारूपाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दोनों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है और वे अब धौलपुर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
17 वर्ष वर्ग में उपविजेता रही टीम
17 वर्ष छात्रा वर्ग में विद्यालय की टीम – आईना मेघवाल, रोनिका जाट, रेखा प्रजापत और गायत्री ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता।
विद्यालय में हुआ स्वागत
विद्यालय लौटने पर टीम प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका अनिता मीणा और सह प्रभारी नानूराम सहू सहित सभी छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य मोहनलाल ने खिलाड़ियों व शिक्षकों को बधाई दी।
शिक्षकों ने किया खर्च उठाने का ऐलान
राज्य स्तर पर खेलने जाने वाली टीम का पूरा खर्चा व्याख्याता रमेश कुमार खीचड़, सरिता शर्मा और नानूराम द्वारा वहन किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने उनके इस सहयोग के लिए आभार जताया।
कार्यक्रम में जुटा पूरा स्टाफ
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रिखा राम तालणिया ने किया।