राजलदेसर (चूरू)। राज्य सरकार के शहरी सेवा शिविर अभियान के तहत बुधवार को युवा भारती स्टेडियम में वार्ड संख्या 1, 34 और 35 के निवासियों के लिए शिविर आयोजित किया गया। लेकिन यह शिविर विवादों में घिर गया।
गंदे पानी की निकासी बनी बड़ी समस्या
रेलवे की दीवार के कारण लंबे समय से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसी मुद्दे को लेकर आक्रोशित मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में शिविर स्थल पर पहुंचे। जब उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की।
तहसीलदार ने संभाला मामला
स्थिति बिगड़ते देख तहसीलदार हरदीप सिंह मौके पर पहुंचे और मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी कुन्दन दैथा को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कनिष्ठ अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी
मोहल्लेवासियों ने कनिष्ठ अभियंता के अनुपस्थित रहने पर भी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि जब तक जेई मौजूद नहीं होंगे, तब तक आमजन को पूरा लाभ नहीं मिलेगा। बताया गया कि वर्तमान में जेई को रतननगर अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विभागों की मौजूदगी
शिविर में नगरपालिका कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, सांख्यिकी विभाग और ई-मित्र सहायक मौजूद रहे।