Posted inChuru News (चुरू समाचार)

श्रद्धालु को बाइक ने मारी टक्कर, गंभीर घायल

Rajldesar bike accident injures pedestrian devotee on NH-11

राजलदेसर में हादसा

चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के पास पैदल जा रहे श्रद्धालु को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी


श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

हादसे में घायल श्रद्धालु की पहचान पुखराज भार्गव के रूप में हुई है।
उनके पैर में गंभीर चोट आने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।


बाइक सवार फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर दो युवक सवार थे।
इन्हीं की बाइक से पैदल यात्री को टक्कर लगी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।