Posted inChuru News (चुरू समाचार)

NH-11 पर भीषण हादसा: कार-ट्रेलर की टक्कर, एक मौत

Rajldesar NH11 accident car and trailer collision police at spot

भीषण टक्कर से मची अफरा-तफरी

चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में एनएच 11 पर बड़ा हादसा हो गया।
होटल सुख सागर के पास ओवरटेक करते समय कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक और घायलों की पहचान

थानाधिकारी कमलेश कुमार सैनी ने बताया कि दुर्घटना में रतलाम निवासी विमल (50) की मौत हो गई।
घायल होने वालों में निर्मला (50), विक्रम (33) और मदनलाल खटीक (67) शामिल हैं।
सभी को पहले राजलदेसर अस्पताल पहुंचाया गया, बाद में गंभीर हालत होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

कार से ड्राइवर को निकालने में लगा आधा घंटा

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में फंसे ड्राइवर को निकालने में करीब 30 मिनट का समय लगा।
इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभाला।

स्थानीय मदद से राहत कार्य

हादसे की जानकारी मिलते ही युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका भी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।
पुलिस ने बाद में दोनों वाहनों को साइड में करवा कर यातायात बहाल किया।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक का शव राजलदेसर सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है।
परिजनों की रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।