राजस्थानी सिनेमा का बड़ा आयोजन
चूरू, राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत राजस्थानी फिल्म ‘बाई विमला रो ब्याव’ का भव्य प्रीमियर शो आगामी 15 अक्टूबर को रतनगढ़ के गांधी बाल विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा।
यह आयोजन साहित्य कला फिल्म्स राजस्थान के 46वें वार्षिक अधिवेशन के तहत होगा।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा मंच
शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।
गणेश वंदना से शुभारंभ होगा और रतननगर के पहले IAS अधिकारी राधाकृष्ण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
इन हस्तियों की होगी मौजूदगी
कार्यक्रम में भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे।
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे:
- वीणा कैसेट्स, जयपुर के चेयरमैन केशरीचंद मालू
- सीबीआई न्यायाधीश रामावतार सोनी
- राजस्थान गोड़ महासभा अध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल
अन्य विशिष्ट अतिथि:
विधायक हरलाल सहारण, अखिलेश चतुर्वेदी, जनार्दन प्रसाद तंवर,
मुरारीलाल चुलेट, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि,
खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, बाबूलाल स्त्याल (दमन)
सभी नागरिकों को आमंत्रण
संस्थान के अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि, मुख्य संयोजक नारायण प्रसाद सैनी,
एवं प्रबंधक राजेन्द्र कुमार धरेंद्रा ने रतननगर और आस-पास के नागरिकों, फिल्मकारों, कला प्रेमियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक फिल्म प्रीमियर में शामिल होकर स्थानीय सिनेमा को समर्थन दें।