चूरू, जिले के घंटेल गांव के राकेश स्वामी ने राजस्थान पुलिस की विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास कर इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। इस सफलता से गांव और परिवार में खुशी की लहर है।
परिवार का पुलिस सेवा से गहरा जुड़ाव
राकेश स्वामी के पिता ओमप्रकाश बरोला और दादा सहित परिवार के कई सदस्य पहले से ही पुलिस सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं या सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पारिवारिक परंपरा ने उन्हें प्रेरणा और मजबूत आधार दिया।
ऑपरेशन सिंदूर में निभाई विशेष भूमिका
राकेश अपनी ईमानदार छवि और ड्यूटी के प्रति सजगता के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वे रणजीतपुरा थाना (बीकानेर) में तैनात थे, जहां उन्होंने बीएसएफ के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र में विशेष जिम्मेदारी निभाई।