Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, वीडियो वायरल की दी थी धमकी

Sardarshahar police arrest rape accused threatening to leak video

सरदारशहर, रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत। सरदारशहर पुलिस ने सोमवार को एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी फतेहपुर (सीकर) से की गई है।

युवती ने दर्ज कराया केस

थाना क्षेत्र की एक युवती ने गिरधारीलाल प्रजापत (25) के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण किया।

यह धाराएं हुईं दर्ज

पुलिस ने प्रकरण संख्या 206/2025 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया।

विशेष टीम का गठन और दबिश

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर थानाधिकारी मदनलाल की अगुवाई में विशेष टीमें बनाई गईं।
टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कई ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी की तलाश शुरू की।

सीकर से हुई गिरफ्तारी

आखिरकार, पुलिस ने आरोपी को फतेहपुर, सीकर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी का अपराध पुष्टि हो गया, जो BNS की धारा 64(1) के तहत दर्ज हुआ है।

जांच टीम में ये अधिकारी शामिल

उप निरीक्षक मंगुराम के नेतृत्व में अनिल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम मामले की जांच कर रही है।