चूरू, जिले के सदर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने देवर पर 7 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
20 रुपए का लालच देकर की हरकत
शिकायत के अनुसार, 18 जुलाई को आरोपी देवर ने बच्ची को सामान लाने के बहाने बाहर भेजा। लौटने पर उसने 20 रुपए का लालच देकर उसे कमरे में बुलाया और वहां अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची किसी तरह डर के मारे रोती हुई बाहर भागी और सारी घटना अपनी मां को बताई।
पति विदेश में, महिला को दी धमकी
पीड़िता की मां ने बताया कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है। जब उसने आरोपी का विरोध किया, तो देवर और उसके दो साथियों ने महिला से मारपीट की कोशिश की और धमकी दी कि अगर पुलिस में गई तो मां-बेटी को जान से मार देंगे।
महिला थाना में FIR, कार्रवाई जारी
महिला थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।