रतनगढ़ में मचा हड़कंप
रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ के गोपाल वाटिका में चल रही भागवत कथा के दौरान मंगलवार को कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर भजन-नृत्य के बीच दो महिलाओं की सोने की चैन अज्ञात महिला द्वारा तोड़ ली गई। घटना के बाद कथा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और मुख्य द्वार को बंद कर पुलिस को सूचना दी गई।
घटना का विवरण
कथा के चौथे दिन मंगलवार को कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें महिलाएं भजनों पर नृत्य कर रही थीं। उसी दौरान रतनगढ़ शास्त्री नगर निवासी विजेता पत्नी भोलेनाथोलिया और वार्ड 36 निवासी राधा पत्नी ओमप्रकाश सैन की गले की चैन किसी अज्ञात महिला द्वारा तोड़ ली गई।
पहले विजेता को जब चोरी का पता चला, तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद माइक से एलान कर गोपाल वाटिका का मुख्य द्वार बंद करवा दिया गया। कुछ समय बाद राधा ने भी जब अपना गला संभाला तो पाया कि उनकी भी सोने की चैन गायब थी।
पुलिस की जांच जारी
सूचना मिलने पर एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस में कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सीसीटीवी से सुराग मिलने की संभावना है।